बेहतर कार्यः परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से गई बच्चियों को चार घंटे में पुलिस ने किया बरामद
बच्चियां दिल्ली में मिलीं, पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया, पुलिस की हुई तारीफ
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने परिजनों की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए घर से चली गईं तीन बच्चियों को मात्र चार घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस कार्य को लोग तारीफ कर रहे हैं।
तीनों नाबालिग बच्ची
पुलिस को शनिवार को पीड़ित परिजनों थाना सेक्टर-20 नोएडा पर सूचना दी कि उसकी दो छोटी बहनों (उम्र क्रमशः 8 वर्ष एवं 14 वर्ष) तथा एक अन्य पड़ोस की बच्ची (उम्र 14 वर्ष) परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तुरंत हरकत में आ गई।
दो टीमें गठितकर तलाश में लगाई गईं
पुलिस अधिकारियों ने घर से नाराज होकर चली गई तीनों बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया और उन्हें काम लगा दिया। दोनों टीमों ने भरपूर मेहनत की और तीनों बच्चियों को मात्र चार घंटे के अन्दर दिल्ली, खजूरी खास क्षेत्र से सकुशल बरामद कर ली।
समझा-बुझाकर परिजनों को सौंपा
पुलिस न तीनों बच्चियों को समझा-बुझाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चियों के परिजनों ने अपनी बच्चियों को सकुशल वापस पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।