नोएडा में ठगों से रहें सावधान, बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी को साइबर अपराधियों ने बनाया ठगी का शिकार
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा आर्थिक और साइबर क्राइम का बड़ा केंद्र बन चुका है। ताजा मामला बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी का है, जिन्हें साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है और इन्वेस्ट करने के नाम पर 34 लाख रुपये ठग लिए। सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी पीके आलम से ठगों ने पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर 34 लाख रुपये ठग लिए। साइबर अपराधियो ने पहले व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा और फिर मोटिवेट किया और धीरे-धीरे 34 लाख रुपये ट्रांसफर कराए।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगा
शेयर ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड डीआईजी पीके आलम से यह रकम ठगी। सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने पर मुकदमा दर्ज साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच में जुटी