दस अक्टूबर की महापंचायत के लिए भाकियू ने शुरू की तैयारी
विभिन्न गांवों में पंचायतों का शुरू कर दिया गया है सिलसिला, जुट रहे किसान
ंग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन अपने 10 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत की तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में उसने गांवों में पंचायतों का सिलसिला शुरू किया है। इन पंचायतों में काफी तादाद में किसान शामिल हो रहे हैं।
बीते दिनों लखनावली गांव और हबीबपुर गांव में पंचायत पंचायत की गई थी। इस पंचायत की अध्यक्षता भंवर सिंह प्रधान और संचालन मटरू नागर ने किया था। पंचायत में ग्रामवासियों ने अपने गांव की मुख्य समस्याओं सीसी रोड, बिजली, सीवर, पानी की निकासी की समस्याओं समेत 6 प्रतिशत प्लॉट की समस्या, आबादी निस्तारण अन्य समस्याओं की चर्चा की। इन गांवों के निवासियों ने 10 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में पूरा साथ और सहयोग देने का वादा किया। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव से ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैक्टरों से महापंचायत में शामिल होने के लिए जाएंगे। भाकियू के महासचिव बेली भाटी ने कहा कि आने वाली 10 अक्टूबर को ऐतिहासिक महापंचायत होगी। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक अधिकारियों को न सोने देंगे और न हम सोएंगे।
इस मौके पर राजे प्रधान, मटरू नागर, बेली भाटी, अनिल चौधरी, सोनू भाटी, गजेंद्र चौधरी राजमल, चंद्रपाल बाबूजी, अनित कसाना, सोनू लकनावली, संजय, अनिल कसाना, संदीप हबीबपुर, नरेंद्र भाटी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।