×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दस अक्टूबर की महापंचायत के लिए भाकियू ने शुरू की तैयारी

विभिन्न गांवों में पंचायतों का शुरू कर दिया गया है सिलसिला, जुट रहे किसान

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन अपने 10 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत की तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में उसने गांवों में पंचायतों का सिलसिला शुरू किया है। इन पंचायतों में काफी तादाद में किसान शामिल हो रहे हैं।

बीते दिनों लखनावली गांव और हबीबपुर गांव में पंचायत पंचायत की गई थी। इस पंचायत की अध्यक्षता भंवर सिंह प्रधान और संचालन मटरू नागर ने किया था। पंचायत में ग्रामवासियों ने अपने गांव की मुख्य समस्याओं सीसी रोड, बिजली, सीवर, पानी की निकासी की समस्याओं समेत 6 प्रतिशत प्लॉट की समस्या, आबादी निस्तारण अन्य समस्याओं की चर्चा की। इन गांवों के निवासियों ने 10 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में पूरा साथ और सहयोग देने का वादा किया। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव से ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैक्टरों से महापंचायत में शामिल होने के लिए जाएंगे। भाकियू के महासचिव बेली भाटी ने कहा कि आने वाली 10 अक्टूबर को ऐतिहासिक महापंचायत होगी। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक अधिकारियों को न सोने देंगे और न हम सोएंगे।

इस मौके पर राजे प्रधान, मटरू नागर, बेली भाटी, अनिल चौधरी, सोनू भाटी, गजेंद्र चौधरी राजमल, चंद्रपाल बाबूजी, अनित कसाना, सोनू लकनावली, संजय, अनिल कसाना, संदीप हबीबपुर, नरेंद्र भाटी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close