×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन आगबबूला, महापंचायत की घोषणा

नोएडा : किसानों की मांगों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगते हुए बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता आक्रोशित हो गए और प्राधिकरण के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर महापंचायत की घोषणा कर डाली। किसानों की महापंचायत की घोषणा से प्राधिकरण के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए है। उधर ख़ुफ़िया पुलिस भी महापंचायत को लेकर सक्रिय हो गयी है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में नोएडा के सेक्टर 15 में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कई जमीन के घोटालों में शामिल हैं, अधिकारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार से किसानों ने जांच की मांग की। किसान नेता ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी दलालों के साथ मिलकर ज़मीन ख़रीदते है और पैसे कमाते है।
उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को जीरो प्वाइंट पर महापंचायत में सबूत के साथ किसान प्राधिकरण के अधिकारियों की करतूत का खुलासा करेंगे। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी व मीडिया इंचार्ज एनसीआर मटरू नागर मौजूद रहे

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close