×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी, आज प्रदर्शन में महिलाओं ने भरी हुंकार

नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के तीसरे दिन के धरने पर महिलाओं द्वारा पंचायत का संचालन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पीतो प्रधानी याकूदपुर एवं संचालन अंशुल कसाना एवं सुरजीत कौर ने किया।
अंजु नागर ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है । प्राधिकरण किसानों को 10% प्लॉट और 64, 7 का मुआवजा तुरंत दें । वरना धरना दिन रात चलता रहेगा और हम महिलाओं का पूरा समर्थन इनके साथ है। किसान के बच्चों को गौतमबुद्धनगर के स्कूलों में 50 परसेंट का कोटा अनिवार्य होना चाहिए।
सोनिका खटाना ने कहा कि गौतमबुद्धनगर के युवाओं के लिए रोजगार मेले लगाने चाहिए। गांव की आबादियों का निस्तारण तुरंत कर देना चाहिए, जिन गांव के किसानों ने अपने गांव में आबादी घेर रखी है, उन्हें यथा स्थिति छोड़ देना चाहिए। किसानों के लिए हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री होनी चहिए, जिन गांव का विस्थापन हो रहा है,उन गांवों को 100 मीटर प्लॉट कम से कम और ज्यादा से ज्यादा प्लॉट मिलना चाहिए, जहां पर विस्थापित गांव को बसाया जाए ,वहां पर सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए ।

धरने की आवाज को बुलंद कर रहे ये लोग

इस मौके पर तुगलपुर, वाजिदपुर ,चपरगढ़, जुनेदपुर ,नगला हुकम सिंह, घबरा, झुप्पा, महमूदपुर गुर्जर ,याकूदपुर, मोहियापुर, दलूपुरा, गुलावली ,नवादा दनकौर गांव की महिलाएं भागीरथी, मैम्मबती, महेंद्री ,कृष्ण धननी, गीता ,सरोज ,बसंती, सरिता, अनीता ,पूनम ,रीना ,माया, बबली, बबीता, सानू ,शीला, नीतू, सविता, मुनदर, विमला ,कुसुम ,गीता , कृष्ण ,ओमवती, जगवती ,कविता, राजकला, शांति ,बृजेश, महेश, मोहरी, शकुंतला, सविता ,संध्या ,मंजू नागर, क्रांति, शारदा ,मुनेश, रेखा ,शकुंतला, प्रियंका खटाना ,सोनिका खटाना, निर्मला खटाना, जगवती देवी ,सुदेश, विमल, बर्फी ,ज्योति, शकुंतला, आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close