×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

टल गया बड़ा हादसा, सड़क में हुआ गड्ढा, खुली प्राधिकरण की पोल, देखें वीडिओ

नोएडा: सेक्टर 29 के सामने मेन रोड पर सड़क धँसने से प्राधिकरण की पोल खुल गयी । नोएडा प्राधिकरण दावा करता है की उसने शहर की सड़कों को पहले से बेहतर बनाया है । अचानक लगभग 8 फुट गहरे हुए इस गड्ढे से प्राधिकरण पर फिर सवाल खड़े हो गए है । ग़नीमत रही कि जब ये हादसा हुआ, जब कोई गाड़ी या इंसान इसकी चपेट में नहीं आया । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ इस रोड से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं। गहरे गड्ढे के चारों तरफ फिलहाल बैरीकैटिंग लगा दी गई है । पर नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक गड्ढा भरने का काम शुरू भी नहीं किया है । सड़क से गुजरने वालों को परेशानी हो रही है और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र ने सेक्टर 29 के सामने की ये सड़क है । लोगों से फ़ेडरल भारत की अपील है कि सड़क सही होने तक वह यहाँ से गुजरने से बचें ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close