नोएडा में बड़ा हादसा, सेक्टर 26 की सोसाइटी में आग लगी, जोरदार धमाका हुआ
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): नोएडा के सेक्टर 26 स्थित सोसाइटी के ए-15 में बिजली के पैनल में शार्ट सर्किट होने से तेज विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। आग से घरों में रखा लकड़ी की फर्नीचर और वाहन जल गए। परिवार के लोगों ने घर से बाहर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आधे घंटे में आग पर काबू पाया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि अपराह्न लगभग ढाई बजे सूचना मिली की सेक्टर-20 थाने के अंतर्गत एक सोसाइटी में आग लग गई है। आग मकान के फ्रंट एलिवेशन के यूपीवीसी में लगी। आग लगने के दौरान तेज धमाके की आवाज हुई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की गाड़यों को रवाना कर दिया गया। लगभग आधे घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में लगी। वहां रखा सामान आग से जलकर नष्ट हो गया। इसमें अधिकांश फर्नीचर और पोर्च में खड़े वाहन थे।