प्राधिकरण के घूसखोर लेखपाल पर बड़ा ऐक्शन, किसान बोले, अभी ज़िंदा है लोकतंत्र
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के घूसखोर लेखपाल के खिलाफ किसानों ने सोमवार सुबह हल्ला बोल दिया था । किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया था और स्वागत कक्ष को बंद करके धरने पर बैठ गए थे । अब बड़ी खबर ये है कि जाँच में आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया गया है । किसानों ने प्राधिकरण के सीईओ से लेखपाल को निलंबित करने की मांग की थी । जाँच के बाद लेखपाल को निलम्बित किया गया है ।
50 हज़ार की रिश्वत लेने का था आरोप :
किसानों का आरोप है था नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल मनोज सिंघल से 50 हज़ार की रिश्वत ली थी । पैसे देते हुए किसान ने वीडियो भी बनाया था, सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
किसान नेता बोले, लोकतंत्र अभी है ज़िंदा
किसान नेता अशोक चौहान ने कहा कि हम इस फ़ैसले का स्वागत करते है । उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से साफ़ हो गया है कि अभी लोकतंत्र ज़िंदा है । यह पूरे संगठन की जीत है ।