प्राधिकरण और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : डूब क्षेत्र के अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
Greater Noida News : दादरी एसडीएम और नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त कार्यवाही से डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 250 बीघा भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 480 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। दादरी एसडीएम के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई की गई। प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के तहत डूब क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को रोकने के लिए बुलडोजर चलाया गया।
अवैध प्लॉटिंग से भोले-भाले लोगों को बनाया जा रहा था शिकार
प्रशासन ने बताया कि यह भूमि अवैध रूप से काटी जा रही थी, और भोले-भाले लोगों को इस धोखाधड़ी में फंसाकर उन्हें बेचने का प्रयास किया जा रहा था। अवैध प्लॉटिंग के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
सोरखा में भारी पुलिस बल तैनात
इस कार्रवाई को लेकर सोरखा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह कार्रवाई हुई, जहां प्रशासन ने अवैध कब्जे हटवाने के लिए बुलडोजर की सहायता ली। स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटाया गया।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि डूब क्षेत्र जैसे संवेदनशील इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाए और किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण कार्य को सख्ती से रोका जाए।