नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई : प्राधिकरण की भूमि पर बन रहे थे फ्लैट, अवैध निर्माण को किया सील
Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम वाजिदपुर स्थित खसरा सं. 168, 198 और 199 पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। यह भूमि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित/अर्जित भूमि है, जहां बिना प्राधिकरण की अनुमति के फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। इसके खिलाफ प्राधिकरण ने लगातार नोटिस जारी किए, लेकिन अतिक्रमणकर्ता अपने अवैध निर्माण को जारी रखते रहे।
उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश (20 अगस्त 2024) के बावजूद अतिक्रमणकर्ता निर्माण कार्य को रोकने में विफल रहे। उच्च न्यायालय ने यथास्थिति के आदेश पारित किए थे, जिनका उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य लगातार चलता रहा। इसके बाद, 4 नवंबर 2024 को प्राधिकरण के सीईओ ने अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन को निरस्त कर दिया था।
प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई
इस मामले में 26 दिसंबर 2024 को विशेष कार्याधिकारी ने थाना एक्सप्रेसवे के थानाध्यक्ष को निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया, लेकिन अतिक्रमणकर्ता निर्माण कार्य नहीं रोक रहे थे। अंततः 7 जनवरी 2025 को नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध निर्माण को सील कर दिया।
जन सामान्य को चेतावनी
प्राधिकरण ने 25 अक्टूबर 2024 को समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना जारी की थी, जिसमें लोगों को अवैध निर्माण में क्रय-विक्रय या किसी अन्य प्रकार से संलिप्त न होने की चेतावनी दी गई थी। नोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि भविष्य में भी यदि किसी अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण या अवैध निर्माण पाया गया, तो प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्तीकरण या सीलिंग जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।