×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस का बड़ा एक्शन : 100 वर्ष पुराने प्रसिद्ध द्रोण मेले में उत्पाती युवकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मची अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : गुरु द्रोणाचार्य की नगरी दनकौर के प्रसिद्ध द्रोण मेले में पुलिस ने उत्पाच मचा रहे दो हुड़दंगियों को पहले दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और फिर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मेले में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पुलिस लाठियां बरसात नजर आ रही है।
मेले में युवकों के उत्पात से मची भगदड़
जानकारी के अनुसार, जिस समय मेला अपने पूरे शबाब पर थे, उसी समय दो युवकों ने मेले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। दुकानदारों और मेले में आने वाले लोगों को परेशान करने पर इसकी शिकायत मेले की पुलिस से की गई। इस पर पुलिस ने जब दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर दोनों युवकों को गिराकर पुलिस ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। वह दोनों पुलिस से बचकर भागने लगे तो मेले में मौजूद लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
काफी मशक्कत के बाद दोनों को पकड़ा
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों के नाम मनीष पुत्र बलजीत निवासी अट्टा गुजरान थाना दनकौर और रितिक पुत्र महावीर निवासी गढी कस्बा दनकौर हैं। पुलिस का कहना है कि यह घटना दो दिन पुरानी है। लेकिन शनिवार सुबह से इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस युवकों पर लाठी बरसाती नजर आ रही है। इस वीडियो को पुलिस की ज्यादती बताकर वायरल किया जा रहा है।

सौ साल पुराना है द्रोण मेला
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कस्बा दनकौर को पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य ने बसाया था। पिछले लगभग 100 वर्षों से द्रोण स्टेडियम व द्रोण मंदिर में प्रतिवर्ष मेला लगता है। मेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन से सितंबर माह तक चलेगा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close