×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बड़ा एक्शन : ट्रांसफर के बाद भी पदों पर जमे प्राधिकरण के छह अधिकारी/कर्मचारी सस्पेंड, कई और निशाने पर

नोएडा/ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : यूपी  औद्योगिक विकास विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए नोएडा प्राधिकरण के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। ट्रांसफर के बाद भी यह नोएडा में ही जमे हुए थे। सस्पेंशन का यह आदेश प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर ने शुक्रवार को जारी किया है।

मंत्री की नाराजगी के बाद हुए एक्शन

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में ट्रांसफर के बावजूद इन कर्मचारियों के नई पोस्टिंग पर नहीं जाने पर  इसको लेकर नाराज़गी जताई थी। चेतावनी दी गई थी कि ट्रांसफ़र के बाद भी जमे अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड होंगे। लेकिन फिर भी इन अंडर ट्रांसफ़र अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।

सस्पेंड होने वाले कर्मचारी

सस्पेंड होने वाले नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी नरदेव सहायक विधि अधिकारी, यूएस फ़ारूक़ी प्रबंधक प्लानिंग,  विजेंद्र पाल सिंह कोमर निजी सचिव, प्रमोद कुमार लेखाकार, सुशील भाटी, सहायक विधि अधिकारी और सुमित ग्रोवर, प्रबंधक, प्लानिंग। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, विजय कुमार वाजपेयी , जूनियर इंजीनियर सिविल ,सुरेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक, सस्पेंड।

ट्रांसफर के बाद भी नोएडा में रहे

बता दें कि बीते दिनों ऐसी सूचना थी कि प्राधिकरण के 6 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से जुड़ी सभी पत्रावली प्राधिकरण से मंगवा ली गई थी। दरअसलनोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफ़र के बाद भी नई तैनाती की जगह पर न जाने को लेकर इस कार्रवाई का अंदेशा था। ये अभी भी नोएडा में टिके थे।

 

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close