×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बड़ी कारवाई : गाजियाबाद में जूस में मूत्र मिलाने का आरोपी दुकानदार आमिर खान गिरफ्तार,

गाजियाबाद(फेडरल भारत नेटवर्क) : लोनी बॉर्डर इलाके में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खुशी जूस कॉर्नर के मालिक आमिर खान पर आरोप है कि वह जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को परोस रहा था। इस मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।

मौके से मिली थी पेशाब से भरी बोतल
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को जूस में मूत्र मिलाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान एक बड़ी केन बरामद की गई, जिसमें कथित तौर पर पेशाब भरा हुआ था। इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
लोगों ने की दुकानदार आमिर की पिटाई
लोगों के बीच इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने दुकानदार को पकड़कर उसकी पिटाई भी की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है या फिर यह दुकानदार की व्यक्तिगत हरकत थी। एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा है कि मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। जो सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस कोई कारवाई करेगी। इस मामले में कहीं कोई साजिश तो नहीं रची गई है, एंगिल को लेकर भी जांच की जा रही है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close