बड़ा एक्शन_: लापरवाही पर ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद पर गिरी गाज, लखन यादव को सौंपा जिम्मा
नोएडा (FBNews) : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेरट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) यमुना प्रसाद को तत्काल प्रभार से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया है। इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार और इंस्पेक्टर ट्रैफिक प्रफुल श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी नॉलेज पार्क को मिस कंडक्ट दी गई है। यमुना प्रसाद के स्थान पर डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव को नियुक्त किया गया है।
यमुना प्रसाद यादव इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान जाम की समस्या से सही तरीके से नहीं निपटने और जाम के निस्तारण की ड्रिल के प्रोट्रोकाल को सही से अमल नहीं करने पर यह कारवाई की गई। सितंबर माह में इंटरनेशनल ट्रेड शो का ग्रेटर नोएडा में आयोजन किया गया था।
संजीव बिश्नोई बने एसीपी ट्रैफिक
पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रफुल श्रीवास्तव और थाना प्रभारी नॉलेज पार्क के खिलाफ भी एक्शन लिया और इ अधिकारियो की एसआर में मिस कंडक्ट दर्ज किया गया है। साथ ही यमुना प्रसाद के स्थान पर डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव को किया गया नियुक्त। जबकि संजीव कुमार बिश्नोई एसीपी ट्रैफिक बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान एक्सप्रेसवे से एक्सपो मार्ट तक लंबा जाम लग गया था।