Greater Noida : अंसल बिल्डर के खिलाफ धरनारत किसानों का बड़ा ऐलान, आठ को मुख्यमंत्री योगी का करेंगे घेराव!
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अंसल बिल्डर, सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ 52वें दिन भी जारी है। किसान नेता मोहित नागर ने कहा कि जब तक डिफ़ॉल्टर बिल्डर का लाइसेंस रद्द नहीं किया जाता है तब तक किसान धरना देते रहेंगे। चाहे कितनी सर्दी की मार झेलनी पड़े। बिल्डर ने किसानों को ठगा है और सरकार उसा साथ दे रही है। उन्होंने कहा, बिल्डर के डिफ़ॉल्टर होने के बाद भी उसका लाइसेंस रद्द नहीं किया जा रहा। उसका साथ यहां के जनप्रितिनिधि दे रहे है।
कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि नेता किसानों के लिए बड़े बड़े वादे करते है लेकिन वोट पाने के बाद कोई किसानों की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। वीर सिंह लाला चेयरमैन ने कहा कि अधिकारी या तो जल्दी ही इस बिल्डर के खिलाफ एक्शन नहीं लेता है तो किसान आने वाली आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री के आने के स्थान पर पैदल मार्च निकालेंगे और किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी के बारे में अवगत कराएंगे।
यह है पूरा मामला
किसान नेता सुनील फौजी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर वर्ष 2013 में किसानों और बुलंदशहर प्राधिकरण के बीच एक समझौता हुआ था। उस समझौते के मुताबिक नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ग्रेटर नोएडा के किसानों को फायदा देना था, लेकिन बुलंदशहर प्राधिकरण के साथ सर्वोत्तम बिल्डर और अंसल बिल्डर ने किसानों के साथ धोखा किया। किसानों को पूरा फायदा नहीं दिया गया। किसान सभा के नेता मोहित नागर ने कहा कि किसानों और बिल्डर के बीच 2013 में हुए समझौते को लागू किया जाए।
ये रहे मौजूद
धरनास्थल पर देवेंद्र सिंह, धर्मवीर, महेंद्र प्रधान, रामी, अब्दुल सलाम, समशाद भाई ,महिलाल महाश्य, यशपाल बीडीसी, सुरेश मास्टर , प्रेमसिंह, राजेंद्र मुखिया, भीमन मुखिया, विजपाल भाटी, राजू गुर्जर, रामपाल सिंह, मीनू भाटी, शबरा, नूरजहान, रामबती देवी, लीलावती, जायबती देवी आदि लोग मोजूद रहे।