Big Breaking : बिना माक्स के पालतू कुत्ते ने Supertech Ecovillage 1 में बच्चे को काटा, यथार्थ अस्पताल में चल रहा है घायल बच्चे का इलाज
नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक कम होने का काम नहीं ले रहा है । हर रोज कई मामले कुत्ता काटने के जिला अस्पताल में आ रहे हैं । ताजा मामला सुपरटेक इकोविलेज वन से सामने आया है, जहां एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया । जिसके बाद सोसाइटी के लोग एक बार फिर भय में हैं। घटना A1 टावर की है । घटना में घायल बच्चे का यथार्थ अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
गाज़ियाबाद में कुत्ते के काटने से हो चुकी है बच्चे की मौत
बीते दिनों कुत्ते के काटने के डेढ़ महीने बाद बच्चे की मौत का मामला सामने आया था । उसके बाद एनसीआर में कुत्तों पर लगाम लगाने की कयावत तेज तो हुई थी पर अब Supertech Ecovillage 1 में बच्चे पर इस अटैक ने फिर प्राधिकरण की पोल खोल दी है।
रिटायर्ड IAS अफसर को भी कुत्ते ने बनाया था शिकार
कुछ दिन पहले ही जेपी अमन सोसायटी में रिटायर्ड IAS अफसर सुबोध मेहता पर कुत्ते ने हमला कर दिया था । ये पूरा मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया था ।
कानून के अनुसार ओपन में अपने पालतू कुत्ते हो बिना माक्स के बाहर नहीं घुमा सकते । लेकिन लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही प्रशासन और प्राधिकरण इन पर सख्ती दिखा पा रहा है ।