Big Breaking :मुख्यमंत्री के दौरे से पहले किसानों ने धरने को फिर किया स्थगित, मांग पूरा करने का डीएम ने दिया आश्वासन
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौतमबुद्धनगर के दौरे से एक दिन पहले एक बार फिर किसानों का धरना स्थगित कराने में जिला प्रशासन कामयाब हो गया। डीएम के धरने पर पहुँचने के बाद किसानों ने फिलहाल बिना मांगें पूरी हुए ही धरने से हटने का फैसला लिया है।
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्रेटर नोएडा में दौरा है। किसानों को मनाने के लिए आज जिला गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा किसानों के बीच पहुंचे और किसानों की सभी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिय। जिलाधिकारी ने कहा है कि आपके क्षेत्र में कॉलेज व स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा।
किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि एक महीने के लिए धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है। किसान नेता अतुल यादव ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस जगी है। दोपहर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा खुद किसानों के बीच पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि वह समस्यों का समाधान करेंगे।
सुखवीर खलीफा कर रहे है धरने का नेतृत्व
लंबे समय से दादरी एनटीपीसी पर चल रहे धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता सुखबीर खलीफा कर रहे थे। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन चल रहा था । फिलहाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा किसानों के बीच पहुंचे और किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट हाउस में मोटोजीपी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने का दौरा है और इसको देखते हुए जिला प्रशासन की सांस फूली पड़ी है। जिला प्रशासन नहीं चाहता कि कहीं भी जिले में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन की जानकारी मुख्यमंत्री को लगे। प्रशासन धरने को फिलहाल खत्म कराने में कामयाब हो गया।