×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking : बांग्लादेशी महिला सोनिया अख़्तर केस में बड़ा खुलासा, सौरभ से निकाह के जबरन कराए गए कागज पर हस्ताक्षर

नोएडा: बांग्लादेशी महिला सोनिया अख़्तर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है । महिला के कथित पति ने खुलासा किया है कि बांग्लादेश में जबरन उससे निकाह के कागज साइन कराए गए ।

सौरभकांत तिवारी ने सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि सोनिया ने उनको प्लानिंग के साथ फँसाने की साज़िश रची है। सोनिया खुद उनके ऑफ़िस में किसी काम के बहाने आई थी । उसके बाद उसने उन्हें देर रात मैसेज करना शुरू किया और फिर पारिवारिक संबंध बनाए । इसके बाद सोनिया के घर वालों ने सौरभ पर प्रेशर बना कर उनसे कुछ कागजों पर साइन करा लिए इसके बाद सौरभ को धमकी भी दी गई और उनसे पैसे हड़पे गए।

सोनिया अख़्तर की वकील रेनू ने कहा परेशान है सोनिया

दूसरी तरफ सोनिया अख़्तर की वकील रेनू का कहना है कि सौरभ एक पढ़े लिखे व्यक्ति है वो एब्रॉड भी रहे है । साथ ही वो सोनिया से 15 साल बड़े है और उनके दो बड़े बच्चें है और उनकी पत्नी भी टीचर हैं उनको कोई कैसे दवाब बना सकता है। सौरभ ने झूठ बोलकर सोनिया से शादी की है । उन्होंने सोनिया को बताया कि उनकी पत्नी मर चुकी है और वो बिल्कुल अकेले हैं । शादी के लिए सौरभ ने अपना धर्म भी परिवर्तन किया।

दो महीने पहले भी भारत आयी थी सोनिया

जाँच में खुलासा हुआ है कि सोनिया दो महीने पहले भी भारत आयी थी और अचानक ग़ायब हो गयी थी । अभी सोनिया और सौरभ के लिखित बयान लिए जा रहे है ।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close