Big Breaking : गाजियाबाद में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर बेहोश, अस्पताल पहुंचाए गए

गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई, जब वह गाजियाबाद के डीएम कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
विधायक ने यह विरोध प्रदर्शन राणा सांगा को लेकर सपा सांसद की की गई टिप्पणी के खिलाफ किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, और वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई, लेकिन फिलहाल उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर का यह विरोध प्रदर्शन सपा सांसद की ओर से राणा सांगा के बारे में की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ था, जिसे उन्होंने उचित नहीं माना। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।