×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बिग ब्रेकिंग : बड़ी ई-कामर्स कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा, पांच महिलाओं समेत 21 गिरफ्तार

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने प्रमुख ई-कामर्स कंपनियों , NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY के नाम पर विक्रेताओं से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में पुलिस ने पांच महिलाओं समेत कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर में कंपनियों के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करके जालसाजी की जाती थी।

कंप्यूटर, लैपटाप और अन्य सामान बरामद
पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY आदि नामी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर उन्हें इनके प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचने वाले विक्रताओं को भेजकर उन्हे झांसे में लेकर पैसे ठगे जाते थे। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 21 को गिरफ्तार किया है। मौके से 12 डेस्कटाप कम्प्यूटर, 12 लैपटॉप, 12 की बोर्ड, 12 माउस 04 सीपीयू बरामद किए हैं।

इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कंपनी करती थी ठगी
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 63 के डी ब्लाक में इन्फोबीम सोल्यूसेन्स नाम की एक कंपनी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम से जाली सर्टिफिकेट बनाकर विक्रेताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कंपनी द्वारा कॉमर्स कंपनियों को ई-मेल भेजकर सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के संबंध में जानकारी मांगी गई तो संबंधित ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस प्रकार का सर्टिफिकेट जारी करने से इंकार किया गया। इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कंपनी द्वारा ठगी के शिकार विक्रताओं श्रुति चौधरी, रश्मि गर्ग, अनुज तिवारी, यशा तैमूरी ने अपने साथ इस कंपनी द्वारा की गयी धोखाधडी के संबंध में थाना सेक्टर 63, नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत की थी।

ठगी में पकड़े गए कंपनी के कर्मचारी
पुलिस ने ठगी के आरोप में कंपनी डायरेक्टर जोगेंद्र कुमार, हिमांशु शर्मा,-गोपाल सक्सेना,रेयांश शर्मा, अखिल गर्ग, निशांत, रवि कुमार,-सरस भारद्वाज, अनिल कुमार, कार्तिक मिश्रा, आकाश यादव, पंकज उपाध्याय, लोकेश चौधरी, प्रदीप कुमार, मुकुल त्यागी,-आकाश शर्मा, स्वीटी, मोनिका वर्मा, गुंजन चौहान, पूर्ति और गुंजन कात्याल गिरफ्तार किया है। इन सभी 359/2024 धारा 318 (4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111 बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। ये सभी फर्जी सर्टिफिकेट एवं अन्य डाटा कंपनी के डायरेक्टर जोगेन्द्र, गुंजन कात्याल व आकाश शर्मा द्वारा तैयार कर अपने कर्मचारियों को दिया जाता था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close