बिग ब्रेकिंग : नोएडा के होटल में परिवार संग गुलछर्रे उड़ा रहा फर्जी RAW अफसर पुलिस के हत्थे चढ़ा
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने एक होटल में गुलछर्रे उड़ा रहे RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से RAW का आईकार्ड भी मिला है, जिसमें उसने खुद को सेकेट्री बताया है।रॉ भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी है।
बिल का भुगतान मांगा तो रॉ का रौब दिखाया
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर थाने की पुलिस को एक होटल के मैनेजर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अपने पत्नी और बेटी के साथ पिछले कई दिनों से रुका हुआ है। होटल स्टाफ ने जब बिल का भुगतान मांगा तो उसने खुद को रॉ अफसर बताते हुए होटल को सील करने की धमकी दे डाली। शक होने पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।
गाजियाबाद में भी कई दिनों तक होटल में रुका था
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल में रह रहे इस शख्स से पूछताछ की। उसके पास से एक एक रॉ का फर्जी आइडेंटिटी कार्ड और आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड पर उसका नाम इंदरनिल राय लिखा था और पता बंगाल के चौबीस परगना का था। जबकि आई कार्ड पर सीजीओ काम्प्लेक्स नई दिल्ली का एडर्स था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नोएडा से पहले वह कई दिनों तक गाजियाबाद के वसुंधरा के एक होटल में रुका हुआ था। पुलिस यह भी जानकारी कर रही है कि कहां-कहां रुका और लोगों को चूना लगा चुका है।