×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking Noida : तालिबानियों पर चला नोएडा पुलिस का हंटर, आरोपियों पर लगायी गैर जमानती धाराएं, पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार

नोएडा: तीन हज़ार के लिए तालिबानी सजा देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों का एक व्यक्ति को पीटकर नंगा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक शख्स पूरा नंगा करके बाजार में घुमाया जा रहा है और दुसरी तरफ उसकी वीडियो भी बनाई जा रही थी।

व्यक्ति पर लहसुन के 3 हजार रूपए बकाया था, बकाया न चुकाने पर मंडी पर ही कुछ लोगों ने इसके साथ मारपीट की और उसको नंगा कर पूरे बाजार में घुमाया। पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले सुन्दर आढ़ती से 5,600 रुपये काम के लिए उधार लिए गये थे। 18 सितम्बर को सुन्दर आढ़ती जब वादी को मिला तो वादी द्वारा उसे 2,500 रुपये दे दिए और बकाया रुपये धीरे-2 करके देने को कहां जिसपर सुन्दर ने अपने मुनीम और दो लेबर को बुला लिया एवं वादी को दुकान में बन्द कर लिया और नंगा करके डंडों से मारा पीटा व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी।

थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए घटना के सफल अनवारण हेतु कई टीमो का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त घटना करने वाले अभियुक्त 1.सुन्दर सिंह पुत्र धनी सिंह को गौर पार्क सिटी एवेन्यू व 2.भगनदास पुत्र रणवीर सिंह को ग्राम कुलेसरा से गिरफ्तार किया गया है।

ये है दोनों आरोपी 

1.सुन्दर सिंह पुत्र धनी सिंह निवासी 705 एमआईजी पार्क एवन्यू, जीसी-2, गौर सिटी, गौतमबुद्धनगर।

2.भगनदास पुत्र रणवीर सिंह निवासी कल्याणपुर, थाना जलालाबाद, जिला शांहजहापुर।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close