Big Breaking Noida: जिले में कुत्तों को लेकर संकट हुआ दोगुना, एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म, अब भगवान भरोसे ज़िंदगी
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कुत्तों को लेकर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है । दहशत इतनी है कि अब लोग अपने बच्चों को कुत्ते के डर से घर से अकेला भी नहीं भेज रहे है । अब इस संकट से निकलना तो दूर एक और नई मुसीबत ने लोगों को परेशान कर दिया है।
एंटी रेबीज वैक्सीन का जिले में अकाल
दरअसल एंटी रेबीज वैक्सीन की सप्लाई में तकलीफ होने के चलते सभी सीएचसी, पीएचसी पर स्टॉक समाप्त हो गया है । और जिला अस्पताल में भी केवल दो दिन का ही स्टॉक बचा है। इस स्थिति में दो कंपनियों में से एक ने वैक्सीन देने से मना कर दिया है और दूसरी कंपनी ने आपूर्ति के लिए रविवार तक का समय मांगा है।
सेक्टर 39 जिला अस्पताल में ही अब कुत्ते काटने से घायल मरीज पहुँच रहे है । रोजाना अब मरीजों की सख्या 250 से 300 हो गई है । वहीं जेवर जिला अस्पताल से लगभग 60 किलो मीटर दूर है । वहां मरीज पहुँच रहे है, उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।