Big Breaking : मुख्यमंत्री के आदेश पर किसानों की समस्याओं के निदान के लिए बनी समिति, राजस्व परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में बनी कमेटी
गौतमबुद्धनगर: नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में किसान अपनी समस्याओं को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार की ओर से समिति गठित कर दी गयी है । समिति में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष,मंडलायुक्त मेरठ और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर शामिल होंगे।समिति के सदस्यों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
अब कमेटी के गठन के बाद किसानों की दिल्ली कूच की घोषणा टल सकती है । बता दें कि किसानों ने 23 फ़रवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था । किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया ।
एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित किसानों की मांगों के निस्तारण के लिए भी पहल
जिलाधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित किसानों की मांगों के निस्तारण हेतु एनटीपीसी की उच्च स्तरीय समिति प्रभावित किसान/ हितबद्ध व्यक्तियों से वार्ता कर समाधान सुनिश्चित कराएगी, जिसकी अध्यक्षता निदेशक एच. आर. एनटीपीसी नई दिल्ली डी.के. पटेल करेंगे।
सुखवीर खलीफा बोले
किसान नेता और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुखवीर खलीफा ने कहा कि कमिटी के गठन की जानकारी हुई है। कल जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। उसके बाद आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।