×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking : जय माता दी लिखने पर ट्रैफ़िककर्मी ने काटा चालान, हिन्दु संगठन के नेता के साथ पुलिस की तीखी बहस, वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल

नोएडा: हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और एक पुलिस वाले के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो गाजियाबाद का है, जिसमें चालान को लेकर आपस में दोनों की बहस हो रही है।

दरअसल हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी के बीच जमकर बहस हो रही है । एक गाड़ी पर जय माता दी लिखे होने पर उसका चालान काटा गया था , जिसके बाद नेता ने चालान करने का विरोध जताया ।इसके बाद हिंदूवादी नेता ने जमकर बवाल कर दिया।

वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक व्यक्ति और पुलिस वाले के बीच बहस हो रही है । इसके बाद अचानक पीछे से पिंकी चौधरी आते हैं और पुलिस वाले से कहने लगते है कि तुम चालान कैसे काट सकते हो । देखते ही देखते बहस काफी बढ़ती दिख रही है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close