×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान होकर खटखटाया पुलिस का दरवाज़ा, नहीं हुई सुनवाई तो पीएमओ में करेंगे शिकायत, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी सोसाइटी का मामला

नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। सबसे ज्यादा आतंक दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिखाई दे रहा है।ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक बड़ी सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने आवारा कुत्तों से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज 1 में कई महीनों से एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बन रहा है। सोसाइटी के रहने वाले सुजीत पांडे और अमित कुमार सिंह ने इन आवारा कुत्तों के खिलाफ आवाज बुलंद की है। गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत के बाद और नोएडा में एक रिटायर आईएएस ऑफिसर को कुत्ते के काटने के बाद सुजीत और अमित बिसरख थाने में एसीपी से मिले और पुलिस को तहरीर दी।


दोनों युवकों ने पुलिस से सोसाइटी में घूम रहे आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की।दोनों का दावा है कि कुत्तों के लिए कोई फूड पॉइंट नहीं बना है। कितने कुत्तों का वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं। इसकी जानकारी न तो प्राधिकरण के पास है और न सोसाइटी के पास।
सुजीत और अमित का कहना है की आवारा कुत्तों का मामला आम जिंदगी से जुड़ा है।उन्होंने कहा कि अगर अभी हम नहीं जागे तो भविष्य में ऐसी घटनाएं ऐसे ही होती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पुलिस नहीं सुनती तो वह डीएम से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पीएमओ तक जाएंगे ,मगर इस तरह की लापरवाही से और ज्यादा मौतें नहीं होने देंगे।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close