बिग ब्रेकिंग…सेक्टर 62 में भूटानी बिल्डर के प्रोजेक्ट में एलीवेटर की रस्स टूटने से हवा में लटके रहे दो मजदूर
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 62 में भूटानी बिल्डर ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग का शीशा साफ करते वक्त ट्राली का रस्सी टूटने से दो मजदूर कई घंटे तक फंसे रहे। बामुश्किल दोनों मजदूरों को बचाया जा सका। मजदूरों ने कोई शेफ्टी बेल्ट नहीं पहन रखी थी।
अटकी रही सांसे
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 के अंतर्गत 62 में भूटानी बिल्डर का प्रोजक्ट निर्माणाधान है। शनिवार को दो मजदूर एलीवेटर पर सवार होकर बहुमंजिली इमारत के साइड के शीशों की सफाई कर रहे थे। अचानर एलीवेटर की साइड की एक रस्सी टूट गई। इससे दोनों मजदूर कई घंटे तक हवा में ही लटके रहे।
नहीं अपनाए जाते सेफ्टी मेजरमेंट
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटे के प्रयास के बाद दोनों मजदूरों को सुरक्षित ऊपर चढ़ाया गया। बताया जाता है कि बहमंजिली इमारत में काम करने वाले मजदूरों को सेफ्टी बेस्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन बिल्डरों की लापरवाही की वजह से अधिकांश बिल्डर प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर बिना सेफ्टी मेजरमेंट के अपनी जान में जोखिम डालकर काम करते हैं।