Big Breaking : बारात घर का सेक्टर की तरफ गेट खोलने पर बवाल, आरडब्लूए ने प्राधिकरण को दी गेट बंद करने की चेतावनी
नोएडा : नोएडा के एक पॉश इलाके में बारात घर का गेट प्राधिकरण ने सेक्टर की तरफ खुलवा दिया। गेट प्राधिकरण की तरफ खोलने पर आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने प्राधिकरण को चेतावनी जारी कर दी है। प्राधिकरण को आरडब्लूए को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।
नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्कल तीन ने आगापुर गांव के सामुदायिक केंद्र की पिछली दीवार को तोड़ कर सेक्टर 41 रेजिडेंशियल एरिया की तरफ रात के अंधेरे में दीवार तोड़कर गेट निकाल दिया।
सेक्टर 41 के पदाधिकारियों का कहना है कि गेट सेक्टर में खोले जाने से सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था बहुत अधिक खराब हो सकती है। सेक्टर में पहले ही 35 गेट हैं। जिन्हें व्यवस्थित करना सेक्टर 41 आरडब्लूए के लिए एक कठिन कार्य है। गांव के सामुदायिक केंद्र का अनाधिकृत दरवाजा रात के अंधेरे में सेक्टर की ओर खोलना प्राधिकरण की मनमानी जताता है। नोएडा प्राधिकरण को कोई हक नहीं है कि वह इस तरह का गलत कार्य और सौतेला व्यवहार सेक्टर से करें। लगातार अनुरोध के बाद भी प्राधिकरण ने गेट को बंद नहीं कराया है।
प्राधिकरण के इन अधिकारियों ने नहीं की सुनवाई
वर्क सर्कल तीन के मैनेजर राजकमल और असिस्टेंट मैनेजर आशीष गेट बंद करने की गुहार लगाई गयी, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
क्या कहते है सेक्टर 41 के अध्यक्ष
सेक्टर के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने फ़ेडरल भारत से बातचीत के दौरान बताया कि प्राधिकरण का ये फैसला गलत है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।