देश की तरक्की में गुर्जर समाज का बड़ा योगदान, गुर्जर महोत्सव में बोले-राजस्थान के फायरब्रांड नेता और विधायक बाबा बालकनाथ
फरीदाबाद के सुरजकुंड में चल रहे गुर्जर महोत्सव में रविवार को दूसरे दिन राजस्थान की तिजारा सीट से विधायक महंत बालकनाथ पहुंचे। योगी भाजपा के फायरब्रांड नेता है और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है ।
फरीदाबाद के सुरजकुंड में चल रहे गुर्जर महोत्सव में रविवार को दूसरे दिन राजस्थान की तिजारा सीट से विधायक महंत बालकनाथ पहुंचे। योगी भाजपा के फायरब्रांड नेता है और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है ।
गुर्जर महोत्सव को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में गुर्जर समाज का बड़ा योगदान रहा है। समाज के लोगों ने हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। देश की आर्थिक तरक्की की हो या फिर भारत के आजादी में भी समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लेने की । उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय है । यह भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान और मध्य एशिया के कई देशों में अविस्मरणीय काल से रहते आ रहे हैं। समाज का इतिहास कुषाण साम्राज्य काल तक जाता है । उन्होंने बताया कि कुषाणों में कनिष्क सबसे प्रतापी सम्राट हुए थे जिन्होंने एक विशाल साम्राज्य का निर्माण किया था।
बता दें कि, फरीदाबाद के सुरजकुंड में 23 से 25 दिसंबर तक गुर्जर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां कलाकर जमकर धमाल मचा रहे है। यहां रागनी, गुर्जरी डांस व गुर्जरों की शादी की तमाम रस्में भी लोगों को गुर्जर महोत्सव में देखने को मिल रही है। सोमवार को क्रिसमस की छुट्ठी के चलते आठ लाख लोगों के आने की उम्मीद है। गुर्जर महोत्सव में अभिषेक बैंसला उर्फ़ MC स्क्वायर की प्रस्तुति पर लोग जमकर नाचे।