crimeउत्तर प्रदेशगुजरातबदायूँलखनऊ

बड़ा अपराधः पीएम को ई-मेल से जान से मारने की धमकी, गुजरात एटीएस ने युवक को किया गिरफ्तार

आरोपी को कहां से किया गया गिरफ्तार, एटीएस ने क्या किया युवक का, कौन है पकड़ा गया आरोपी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी वाले युवक को गुजरात की एटीएस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को अपने साथ लेकर एटीएस गुजरात रवाना हो गई।

कौन है युवक, क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद गुजरात के अहमदाबाद की एटीएस ने मामले को गंभीरता से लिया और उसने ई-मेल की जांच की। जांच के बाद बदायूं शहर में शनिवार की रात ही एटीएम ने आदर्श नगर मोहल्ले में छापामार कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान अमन सक्सेना के रूप में हुई है। उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी है।

गुजरात के युवक व युवती भी शामिल

आरोपी से पूछताछ में इस मामले में गुजरात के एक युवक और युवती के भी शामिल होने का पता चला है। गुजरात एटीएस युवक और युवती की तलाश में जुट गई है। देर रात तक पूछताछ के बाद एटीएस टीम अमन सक्सेना को अपने साथ गुजरात लेकर चली गई।

पीएम को ई-मेल पर दी थी धमकी

शनिवार की देर रात करीब 10 बजे गुजरात एटीएस के इंस्पेक्टर वीएन बघेला टीम के साथ पहले सिविल लाइंस थाने गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने अमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले पीएम कार्यालय की आइडी पर ई-मेल कर पीएम मोदी को धमकी दी गई थी। वहीं इस मामले में गुजरात के युवक, युवती का नाम सामने आने के बाद वहां की एटीएस टीम भी सक्रिय हो गई थी। इसके बाद टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी।

सर्विलांस के जरिये अमन की लोकेशन ट्रेस

सर्विलांस के जरिए अमन की लोकेशन ट्रेस होते ही एटीएस की टीम बदायूं पहुंच गई। पूछताछ के दौरान पता चला है कि कुछ समय पहले अमन सक्सेना बरेली के राजर्षि कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। आरोपी ने किस मकसद से प्रधानमंत्री को धमकी भरा मेल भेजा, इसकी जांच की जा रही है। अन्य दोनों आरोपियों के बारे में जांच जारी है। इंस्पेक्टर वीएन बघेला का कहना है कि युवक से पूछताछ जारी है। दूसरी ओर सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर सहंसरवीर सिंह ने बताया कि एटीएस टीम ने जिस युवक को पकड़ा है। वह पहले भी लैपटॉप चोरी आदि के मामले में आरोपी है।

अमन की गतिविधियां थीं संदिग्ध

अमन के मोहल्ले के लोग बताते हैं कि उसकी गतिविधियां संदिग्ध रही हैं। कई वर्षों से उसे देखा भी नहीं गया था। लोगों ने बताया कि वह कब आता है और कब जाता है, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण ही अमन के परिवार के लोग उससे अपने नाता तोड़ चुके हैं। उसे परिवार वालों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है। यह बात समाचार पत्र के जरिए लोगों को जानकारी दी जा चुकी है।

कुछ दिन पहले घर आया था

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अमन सक्सेना घर आया था। वही लोकेशन एटीएस ने ट्रेस कर ली और उसे दबोच लिया। टीम को अमन के पास से कुछ मोबाइल फोन भी मिले हैं। जिसे टीम अपने साथ ले गई है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close