बड़ी खुशखबरी : गौतमबुद्ध नगर के डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन मिलने से एक लाख से अधिक को होगा फायदा, जल्द फैसले की उम्मीद
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : गौतमबुद्ध नगर जिले के डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री को हरी झंडी मिलने के बाद अब बिजली कनेक्शन मिलने का रास्ता भी लगभग साफ हो गया है। इसे लेकर 04 सितंबर को प्रदेश स्तर पर होने वाली बैठक में डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन देने पर मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे एक लाख से अधिक लोगों के घर तक बिजली पहुंचना आसान हो जाएगा। इसे लेकर पश्चिमाचंल विद्युत निगम का रुख भी सकारात्मक है।
प्रमुख सचिव से होगी ऑनलाइन चर्चा
वितरण निगम की प्रबंध निदेशक के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव के साथ बुधवार को निगम के अभियंताओं की ऑनलाइन बैठक होगी। इसमें डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन को लेकर चर्चा होगी। यदि बैठक सफल रही तो कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद डूब क्षेत्र में कनेक्शन देना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे बिजली चोरी पर अंकुश लगने के साथ निगम को राजस्व का लाभ भी होगा।
लंबे समय से चल रही थी मांग
उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में लंबे समय से डूब क्षेत्र में नियमानुसार बिजली कनेक्शन की मांग की जा रही है। इसे लेकर डूब क्षेत्र निवासी अनेक बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के समक्ष भी यह मुददा उठाया गया था। तब उन्होंने डूब क्षेत्र में कनेक्शन देने का आश्वासन दिया था। तब से डूब क्षेत्र में रहने वाले हजारों परिवारों की उम्मीद ओर बढ़ गई। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा था।