×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मुख्यमंत्री योगी की बड़ी पहल, चेयरमैन मनोज कुमार ने बायर्स को सौंपी रजिस्ट्री की फाइल, लोग बोले योगी-मोदी जिंदाबाद

नोएडा : नोएडा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी की पहल पर रजिस्ट्री की फाइल बायर्स को सौंप दी गयी। रजिस्ट्री की फाइल मिलते ही बायर्स के चेहरे खिल उठे। लोगों ने मोदी और योगी का रजिस्ट्री कराने के लिए आभार जताया है।
नोएडा में प्रथम फेज में कुल 3200 रजिस्ट्रियां होंगी। ग्रेटर नोएडा में प्रथम फेज में 10283 रजिस्ट्रियां होंगी। अमिताभ कान्त की सिफारिश पर करीब 37 बिल्डरों को बकाये की 25 प्रतिशत राशि जमा करानी थी । नोएडा के 37 बिल्डरों ने बकाए की 25% राशि जमा कराई है। कुल 30 करोड़ की रकम जमा कराई गयी है। ग्रेनो में 17 बिल्डरों ने 35 करोड़ रुपए जमा कराए गए है। शुक्रवार को सेक्टर 77 जेनिथ सोसाइटी में रजिस्ट्री कैम्प लगाकर रजिस्ट्री सौंपी गयी। इस दौरान चेयरमैन मनोज कुमार और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close