बड़ी खबर, कोचिंग सेंटर हादसे की सीबीआई करेगी जांच, दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली (फेडरल भारत न्यूज): ओल्ड राजेंद्रनगर में हुए कोचिंग सेंटर हादसे की जांच दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी। हाईकोर्ट ने अब तक जांच पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली पुलिस को भी फटकारा है। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि यदि आपको एमसीडी की फाइलें नहीं मिली रही हैं तो दफ्तर में जाओ और जब्त करो। इस हादसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसियों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार, इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी जा रही जज ने कहा कि अगर आपको एमसीडी से फाइल नहीं मिल रही है तो फिर आप उनके ऑफिस में जाकर फाइल जब्त कर लीजिए।
पुलिस ने दी घटना पर सफाई
कोर्ट की टिप्पणी पर दिल्ली के डीसीपी बोले, ‘जब पानी आया तो वहां पर करीब 20 से 30 बच्चे थे। अचानक काफी तेजी से पानी आया। जब ये हुआ तो वहां का लाइब्रेरियन भाग गया था। काफी बच्चे निकालने में कामयाब हुए, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि शीशा टूट गया। एक टेबल के कारण भी निकलने में दिक्कत आई।