बड़ी खबर : ईडी का नोएडा के जीआईपी मॉल पर चला डंडा, माँल की ये प्रॉपर्टी की ज़ब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए ये कार्रवाई की गई है। इसमें नोएडा के GIP Mall में स्थित अनसोल्ड कॉमर्शियल स्पेस भी शामिल है ।
298 करोड़ की संपत्ति की अटैच
कभी देश के सबसे बड़े मॉल में शुमार नोएडा सेक्टर 18 के मशहूर ग्रेड इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) पर कानूनी शिकंजा कस गया है. जीआईपी मॉल के कुछ हिस्से को अटैच किया गया है. ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड ( IRAL की होल्डिंग कंपनी) से संबंधित 291.18 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं. इसके दायरे में GIP मॉल भी आया है।
GIP मॉल के इस हिस्से पर कसा शिकंजा
दौलतपुर, तहसील-आमेर, जयपुर में 218 एकड़ जमीन का पट्टा भी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम है। इस पर भी ईडी का शिकंजा कस गया है। ईडी ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के लिए इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। जिसके तहत अब नोएडा के सबसे पुराने और फेमस GIP मॉल और रोहिणी के एडवेंचर आयलैंड पर भी शिकंजा कस गया है। ईडी ने GIP मॉल के कुछ हिस्से को भी अटैच कर लिया है।
निजी खातों में ट्रांसफर किया गया पैसा
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ईडी को ये भी पता चला कि जिस कंपनी की संपत्तियों के जब्त किया गया है, उसने निवेशकों से जुटाए गए पैसों को पैसा निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया था। गौरतलब है कि Noida GIP Mall खासा फेमस है और हर दिन यहां पर बड़ी संख्या मे लोग मॉल में घूमने, शॉपिंग करने और यहां मौजूद वाटर पार्क और एम्युसमेंट पार्क में एक्टिविटीज करने के लिए पहुंचते हैं।
1500 निवेशकों से जुटाए थे 400 करोड़ रुपये
इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड ने किफायती आवास योजना के तहत सेक्टर 29 और 52-ए, गुरुग्राम में दुकानों और प्लॉट के आवंटन के नाम पर 1500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए लिए थे. हालांकि निवेशकों को न तो रिटर्न मिला और न ही प्रोजेक्ट पूरे हुए. यही वजह है कि ईडी ने इसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी की जांच से पता चला है कि पैसा निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अलावा, IRAL की बैलेंस शीट में हेराफेरी की बात भी सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है ।
GIP Mall में कितनी प्रॉपर्टी जब्त
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियों में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल (GIP) नोएडा में 3,93,737.28 वर्ग फुट के अनसोल्ड कमर्शियल स्पेस, एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड, रोहिणी के नाम पर 45,966 वर्ग फुट का कमर्शियल स्पेस और जयपुर के दौलतपुर गांव तहसील में इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम पर 218 एकड़ जमीन शामिल है।