गौतमबुद्धनगर के वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर, कही आपकी गाड़ी को तो नहीं मिला परिवहन विभाग का नोटिस
नोएडा : गौतमबुद्धनगर के वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा से हज़ारों वाहन मालिकों को परिवहन विभाग ने नोटिस भेजा है। ये गाड़ियां विभाग के कर्मचारी जब्त कर रहे है।
दिल्ली एसीआर में इन दिन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब नोएडा में परिवहन विभाग का भी एक्शन दिखाई दे रहा है। समय अवधि पूरी होने बाद भी नोएडा में मौजूद 1. 82 लाख गाड़ियां मौजूद हैं। ग्रेप -1 लागू होने बाद ऐसी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है। अभी तक 42 हज़ार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है।
एक लाख 40 हज़ार वाहन मालिकों को नोटिस
परिवहन विभाग ने एक लाख 40 हज़ार गाड़ी मालिकों को नोटिस जारी किए है। रोड पर चलती गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है। दूसरे जिलों और स्टेट के लिए NOC जारी की जा रही है।
क्या कहते है अधिकारी
ARTO सियाराम वर्मा ने बताया कि प्रदुषण रोकने के लिए इन गाड़ियों को जब्त करना जरुरी है। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर विभाग के कर्मचारी अभियान में जुटे हुए है।