×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में जॉब करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज जाम से बचना है तो ये खबर पढ़ लें ?

नोएडा : अगर आप नोएडा में जॉब करते है तो ये खबर आपके लिए है। आज ऑफिस से छुट्ठी के बाद अगर आप सड़क पर कार से जाने की प्लानिंग कर रहे हों तो आप जाम में फँस सकते है। इसलिए सड़क के स्थान पर मेट्रो से सफर करें। जी हां, खुद नोएडा पुलिस ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी की है।

महामाया फ्लाई ओवर पर किसानों का चल रहा है आंदोलन

किसानों के धरने को देखते हुए नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस–वे के निकट स्थित समस्त स्कूली बसें, जॉब करने वाले लोग अपने गंतव्य को (चिल्ला बॉर्डर, महामाया फ्लाईओवर मार्ग) जाने हेतु नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस–वे का प्रयोग ना करें। जाम से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। हज़ारों की संख्या में किसान महामाया फ्लाईओवर पर डटे है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए इस मार्ग से जाएँ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के दौरान आपकी कार जाम में फँस सकती है। इसलिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए दूसरे रास्तों का प्रयोग करें। क्योकि गौड़ सिटी गोलचक्कर पर सुबह से ही भारी जाम है। लोगों ने सुबह भी घंटों में एक किलोमीटर की दूरी तय की है।

इन मांगों को लेकर किसान कर रहे है आंदोलन
किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि 10 प्रतिशत प्‍लॉट, आबादी का पूर्ण निस्‍तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा और स्‍थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। गौरतलब है कि सरकारी परियोजनाओं, विकास कार्य समेत कई दूसरे प्रोजेक्‍ट के लिए दिल्‍ली-एनसीआर के आसपास इलाकों के गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close