×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर, पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों का आरोप, पुलिस की पिटाई से हुई मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पुलिस चौकी पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके बेटे से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस वाले इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

पुलिस चौकी पर परिजनों का हंगामा
सोशल मीडिया पर एक हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक पुलिस को गाली देते हुए चीख रहा है।युवक का आरोप है कि किसी लड़की के गायब होने के मामले में उसके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। यहाँ पुलिस ने जबरन जुर्म कबूल वाने की कोशिश की और पिटाई के बाद उसके भाई की मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस कर्मी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

एसीपी हेमंत उपाध्याय ने नहीं उठाया फ़ोन
हमारी संवाददाता शिल्पी भटनागर ने जब एसीपी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कई बार फ़ोन करने के बाद भी
फ़ोन रिसीव नहीं किया। पुलिस का इस पूरे मामले पर कोई भी आधिकारिक बयां सामने नहीं आया है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में मरने वाले युवक का नाम योगेश है। योगेश मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। ग्रेटर नोएडा पुलिस के पास बलात्कार का एक मामला लखनऊ से ट्रांसफर होकर आया था। उस मामले में योगेश को आरोपी बनाया गया है। उसी केस के मामले में ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने योगेश को कस्टडी में ले रखा था। कस्टडी के दौरान युवक की मौत से पूरा पुलिस महकमा हिला हुआ है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close