ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेनो से बड़ी खबर : निरीक्षण में खामियां मिलने पर कर्मियों पर भड़कीं ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर पी-वन, टू व थ्री और ईकोटेक 6, 9 व 11 का जायजा लिया। इस दौरान ओवरहेड टैंक परिसर की सफाई न होने से नाराज हुई एसीईओ

परिसर में उग आईं है झाड़ियां
निरीक्षण के लिए निकलीं एसीईओ ने जोन-2 व 5 के अंतर्गत आने वाले इन सेक्टरों में बने ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और यूजीआर का मुआयना किया। उन्होंने ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और यूजीआर परिसरों में परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इन परिसरों में घास व झाड़ियां उगी दिखीं। इनको तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने जलापूर्ति के लिए क्लोरीनेशन सिस्टम को भी देखा और किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी। उन्होंने लॉग बुक और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की।

स्ट्रीट लाइट व नए पोल का जायजा लिया
प्रेरणा सिंह ने सेक्टर पी -4 में लग रहे स्ट्रीट लाइट के नए पोल का भी जायजा लिया। एसीईओ की निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार और अनुज आनंद व अन्य मौजूद रहे।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close