ग्रेनो से बड़ी खबर : पति की खातिर सरेराह शराबी से भिड़ी महिला, चप्पलों से की पिटाई, पुलिस को सौंपा
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौगानपुर गांव में अपने पति से भिड़ रहे शराबी को अच्छा सबक सिखाया। शराबी की पहले चप्पलों से जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
राहगीरों से दुर्व्यवहार कर रहा था शराबी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया के अनुसार इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक शराबी सड़क पर हंगामा कर रहा था और आने जाने वाले लोगों से बदतमीजी से पेश आ रहा था। इसी दौरान एक दंपती उधर से गुजरे। शराबी ने पुरूष को रोककर उससे दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। बार-बार समझाने पर भी शराबी बाज नहीं आया। इस पर महिला अपने पति के लिए शराबी से भिड़ गई।
पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
महिला ने अपने पति के साथ मिलकर शराबी को नीचे गिराकर उसकी जमकर पिटाई की। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी शराबी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है।