उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्यहेल्थ
नोएडा से बड़ी खबर : फोर्टिस अस्पताल के शौचालय में कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों का हंगामा

नोएडा : सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के शौचालय में एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है, जो अस्पताल में कार्यरत थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।