नोएडा से बड़ी खबर : नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी, जानिए क्या हैं मांगें
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण की घोर लापरवाही के विरोध में शुक्रवार को भंगेल के व्यापारियों ने सेक्टर-82 रोड पर अपनी मांगों को लेकर जाम लगा दिया और नारेबाजी की।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से व्यापार ठप
बघेल के व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से भंगेल एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। व्यापारियों की दुकानें बंद हो गई हैं। व्यापार ठप है, लेकिन किसी भी तरह से काम फाइनल नहीं हो रहा है।
प्राधिकरण के अफसरों पर लापरवाही का आरोप
व्यापारियों के नेता विकास जैन ने बताया कि पिछले काफी दिनों से नोएडा एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है। इसके चलते व्यापारियों का काम प्रभावित हुआ है। कई स्थानपर तो एलिवेटेड रोड के चलते व्यापारियों की दुकान को बंद कर दिया गया, जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान व्यापारियों को हुआ है, इसकी भरपाई कौन करेगा।