बड़ी खबर : सफाई के टेंडर को लेकर सिंचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण में ठनी, सांसद और विधायक की अनदेखी से नरक बना नोएडा की दो लाख वाली आबादी वाला ये गांव
नोएडा : दो लाख की आबादी वाला सलारपुर गांव प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण नरक बना हुआ है। नाले की सफाई को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से इंतज़ार कर रहे है। सिंचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
दो लाख की है आबादी
सलारपुर खादर गांव में करीब दो लाख लोग निवास करते है। गांव के एक तरफ सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो स्टेशन के पास नाले में गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है । उसके बाद भी सफाई को लेकर न तो सिंचाई विभाग ने सुध ली है और नोएडा प्राधिकरण ने। दोनों विभाग टेंडर को लेकर गंभीर नहीं है। सफाई नहीं होने से ग्रामीण नरक में जीवन व्यतीत कर रहे है।
टेंडर को लेकर ठनी
गांव के सुरेंद्र भाटी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के टकराव के चलते इस काम क़ो लम्बे समय से टाला जा रहा है । दोनों विभाग चाहते है कि टेंडर उनका विभाग छोड़े। पैसों की मलाई के चक्कर में गांव को दोनों विभागों ने नरक बना दिया है। सीवर लाइन भी चौक हो गयी है। यहां के स्थानीय नेताओं ने इस गांव की तरफ से मुंह मोड़ लिया है।
विधायक और सांसद से नाराज़ ग्रामीण
विधायक और सांसद की अनदेखी के कारण सलारपुर खादर गाँव के लोग उनसे नाराज़ है। सुरेन्द्र गुर्जर सलारपुर ने बताया कि बहुत बार प्राधिकरण और स्थानीय नेताओं के सामने स्थानीय लोग गुहार लगा चुके हैं, लेकिन नेता भी कोई मदद नहीं कर रहे है।