उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्यलखनऊ

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बड़ी खबर : गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को सौंपा है एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा

Jawer International Airport नोएडा(मुकेश पंडित ) : ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा और बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उप्र प्रदेश सरकार के एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपे जाने के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। यह एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

अप्रैल 2025 से उड़ानें शुरू हो जाएंगी

उल्लेखनीय है कि जेवर एयरपोर्ट से पहले फ्लाइट दिसंबर 2024 में उड़ने की तैयारी थी, लेकिन निर्माण कार्य में देरी के कारण यह सीमा बढ़ाकर अप्रैल 2025 कर दी गई है। अप्रैल 2025 के अंत तक जेवर एयरपोर्ट से पैसेंजर फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट उपकरणों की जांच के लिए सितंबर व अक्टूबर में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की जांच होगी।

दिसंबर में एयरोड्रम लाइसेंस के लिए होगा आवेदन

दिसंबर में वैलिडेशन और टेस्ट फ्लाइट के बाद एरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक हुई। जिसमें गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी थी कि जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले किया जाए। यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था। इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है की सुरक्षा बल के जवानों के रहने के लिए व्यवस्था यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा की जाएगी।

हवाई पट्टी बनकर तैयार

एयरपोर्ट की 3.9 किमी की हवाई पट्टी का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले वर्ष अप्रैल से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। दिसंबर 2024 में ट्रायल टेस्टिंग की जाएगी। एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार हो गया है और मार्किंग व लाइटिंग का काम शुरू हो गया है। एयरपोर्ट का कंस्‍ट्रक्‍शन करने वाली कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Projects Ltd) की COO NIAL किरण जैन ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट का रनवे 3.9 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा पूरी तरह से तैयार हो गया है। रनवे टर्मिनल का अंदर और बाहर का फिनिशिंग का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर यूपी हेरिटेज की झलक दिखाई देगी। इसे बनारस घाट के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।

 

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close