×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

CAA को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर,गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भी मिल सकेगी नागरिकता 

नोएडा : CAA को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को CAA से लाभ होगा। देशभर में सीएए को लागू कर दिया गया है । हिंदू,सिख,जैन,पारसी,बौद्ध को नागरिकता मिलेगी पाकिस्तान,बांग्लादेश के शरणार्थियों को लाभ होगा ।

सीएए (CAA) मोदी सरकार के लिए था बड़ा मुद्दा

नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए (CAA) मोदी सरकार (Modi Government) के लिए हमेशा ही एक बड़ा मुद्दा रहा था और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लगातार यह दावा करते रहे थे कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही सीएए लागू हो जाएगा। अब आज अचानक सीएए को लेकर भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके इसे लागू कर दिया है।

सीएए क्या है ?

अब सवाल यह है कि आखिर यह सीएए क्या है और इसके लागू होने पर क्या बड़े बदलाव हों गए और कैसे यह आम आदमी को प्रभावित करेगा। खबरें हैं कि आज आए सीएए से जुड़े नोटिफिकेशन के बाद नागरिकता को लेकर कानूनों क्या बड़े बदलाव हुए हैं। चलिए सीएए की बारीकियां समझते हैं।

संसद में 11 दिसंबर को पारित हुआ था क़ानून

दरअसल, CAA को भारतीय संसद में 11 दिसंबर, 2019 को पारित किया गया था जिसमें 125 वोट इसके पक्ष में पड़े थे और 105 वोट इसके खिलाफ थे। राष्ट्रपति द्वारा इस विधेयक को 12 दिसंबर 2019 को मंजूरी भी मिल गई थी। सरकार समर्थक इसे ऐतिहासिक ऐतिहासिक कदम बता रहे थे और विपक्षी दलों ने इसे मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का कानून बताया था।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close