Big NEWS: श्रीकांत त्यागी जेल से हुआ रिहा, समर्थक स्वागत की तैयारी में
किस आरोप में जेल में था बंद, कैसे हुई रिहाई, समर्थकों ने क्या किया, रिहाई के बाद श्रीकांत कहां गया
ग्रेटर नोएडा। नोएडा सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी निवासी महिला से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर के जिला जेल में निरुद्ध श्रीकांत त्यागी बृहस्पतिवार को रिहा हो गया। उसे सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदालत ने उसे रिहा करने के आदेश दिए थे।
दो माह बाद हुई रिहाई
श्रीकांत त्यागी महिला से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 9 अगस्त से जिला जेल लुक्सर में बंद था। यहां जिला अदालत ने विभिन्न मामलों में उसे जमानत दे दी थी लेकिन गैंगेस्टर एक्ट में उसे जमानत नहीं मिल पाई थी। इस कारण जिला अदालत से जमानत होने के बावजूद उसकी रिहाई नहीं हो पाई थी। सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर उसकी रिहाई के आदेश दिए थे।
जेल के आसपास नहीं दिखे समर्थक
श्रीकांत त्यागी के समर्थक उसके स्वागत की तैयारी कर रखी थी लेकिन पुलिस के डर से वे जेल के आसपास नहीं दिखे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि समर्थक ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में उसका स्वागत अपने तरीके से करेंगे। श्रीकांत त्यागी इसी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का निवासी है।
रिहाई के बाद सोसायटी की ओर रवाना
जेल से रिहाई के बाद श्रीकांत त्यागी अपने आवास ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के लिए कार से रवाना हुआ। जेल से छूटने के बाद श्रीकांत त्यागी ने त्यागी समाज का शुक्रिया कहा।
पुलिस बल तैनात
जिले में धारा 144 लागू है। श्रीकांत और संबंधित महिला के आवास ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात है।