×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Big News : गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर की जनता को योगी सरकार का तोहफा, जेवर एयरपोर्ट से चोला स्टेशन तक रेलवे लाइन को मिली मंजूरी

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर की जनता के लिए योगी सरकार ने एक और तोहफा दिया है। सुपर नोएडा बनने के बाद अब सरकार ने चोला स्टेशन तक रेलवे लाइन के विस्तार की घोषणा की है। इस प्रस्ताव को यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी भी मिल गयी है। इस फैसले के बाद बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के लोगों में काफी ख़ुशी है।
कुछ दिन पूर्व सिकंदराबाद के कुछ गांव को मिलाकर सुपर नोएडा बनाने की घोषणा की गयी थी। सुपर नोएडा बनने के बाद गौतमबुध्दनगर के प्रॉपर्टी मार्किट में एकदम तेजी आ गयी थी। पिछले एक साल से गौतमबुद्धनगर में जमीन के दाम आसमान छू रहे है। अब योगी सरकार के एक और फैसले से प्रॉपर्टी बाजार उछाल मारेगा। कल बुधवार को यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक में जेवर एयरपोर्ट से सिकंदराबाद के चोला स्टेशन तक रेलवे लाइन के विस्तार को हरी झंडी मिल गयी। इसे सुपर नोएडा के विस्तार में एक और कदम माना जा रहा है। इस फैसले से ग्रेटर नोएडा, सिकंदराबाद, ककोड़ सहित कई जगह निवेश के लिए सरकार जल्द बड़ी स्कीम भी लांच करेगी, जिससे विकास को एक क्रांति मिलने की उम्मीद है।

क्या कहते है सीईओ

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को यमुना प्राधिकरण की 78वीं बोर्ड बैठक में 70 हज़ार किसानो को आबादी और अतिरिक्त मुआवज़े पर मुहर लगी है। जेवर एयरपोर्ट से चोला स्टेशन तक रेलवे लाइन को भी मंजूरी दी गयी है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close