BIG NEWS: नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम श्रीपाल भाटी पर गिरी योगी सरकार की गाज, किए गए संस्पेंड
योगी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम पर जलवायू विहार वाले मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने नोएडा अथॉरिटी में तैनात डीजीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया है।
यह है पूरा मामला
नोएडा अथॉरिटी की तरफ से नाले का निर्माण कराया जा रहा था। जलवायू विहार सोसाइटी की 20 सितंबर-2022 को दीवार गिर गई थी। इस घटना में चार मजूदरों की मौत हो गई थी। इस मामले में एसीईओ मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई थी। जांच समिति ने दीवार गिरने के मामले में कंपनी की लापरवाही के अलावा वर्क सर्किल-2 की टीम को भी दोषी माना था। अब दीवार गिरने के मामले की जांच कर रही टीम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। अब कार्रवाई करते हुए बुधवार को डीजीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, अभी कांट्रेक्ट वाली कंपनी पर कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, श्रीपाल भाटी पर हुई कार्रवाई के बाद में अथॉरिटी के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
श्रीपाल भाटी से पुलिस ने पिछले साल की थी पूछताछ
सितंबर 2022 में सेक्टर-21 में स्थित जलवायु विहार के पास नाले की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। उस दौरान थाना सेक्टर-20 पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी को पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे करीब 8 घण्टों तक पूछताछ की गई।