नोएडा में बड़ी जनसभा : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सांसद महेश शर्मा ने उठाई आवाज
Noida News : नोएडा में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। इस भारी जनसभा का आयोजन श्री सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा किया गया। इस प्रदर्शन में नोएडा के सांसद महेश शर्मा, हिंदू संगठनों के सीनियर नेता और कई साधु संत मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ हो रही हिंसा की हम कड़ी निंदा करते हैं और भारत सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने की अपील करते हैं।
प्रदर्शन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। बता दें यह विरोध प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर 33 में आयोजित हुआ, जहां हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर बांग्लादेश में हो रही हिंसा और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।
अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई
नोएडा में बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विराट धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए है। इस प्रदर्शन में युनुस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर गहरी चिंता जताई गई। इस विरोध प्रदर्शन में साधु संतों के साथ-साथ पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।महंत आदित्य कृष्णागिरी का बड़ा बयान
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए महंत आदित्य कृष्णागिरी ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो हजारों नागा साधु बांग्लादेश की तरफ कूच करेंगे और वहां की स्थिति का विरोध करेंगे। विराट धरना प्रदर्शन में नोएडा सांसद महेश शर्मा और भाजपा के सीनियर नेता नवाब सिंह नागर भी शामिल हुए। इसके अलावा, श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने डीसीपी यमुना प्रसाद को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति
बता दें बीते दिनों से बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के साथ हिंसा होने की खबर सामने आ रही है। मोहम्मद यूनुस की सरकार में बांग्लादेशी हिंदुओं के दुश्मन बन गए है। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं पर हमला किए जा रहे हैं। हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसकी वजह से लोगों का घर छोड़ कर भागना पड़ रहा है। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने सार्वजनिक संबोधन दिया और यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के सोचे समझे नरसंहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूनुस सरकार मेरी और बहन रेहाना की हत्या कराना चाहती है। बांग्लादेश के विजय दिवस पर न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में अपने वर्चुअल संबोधन में हसीना ने कहा कि मैंने बांग्लादेश छोड़ने का फैसला लोगों की जान बचाने के लिए किया था, न कि खुद की जान बचाने के लिए।