×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्यलखनऊ

बड़ी राहतः यूपीपीसीएल ने गरीब बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत

बिजली बिल बकाया होने पर 31 जुलाई तक माफ किया गया बिजली कनेक्शन कटने-जुड़ने का शुल्क

लखनऊ। यदि आप बिजली के उपभोक्ता हैं। आप गरीब हैं और एक किलोवाट तक के उपभोक्ता हैं तो आप के लिए अच्छी और खुशखबरी है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने आप को बड़ी राहत दी है। ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया होने पर 31 जुलाई तक बिजली का कनेक्शन नहीं कटेगा।

क्या है बड़ी राहत

इस भीषण गर्मी में बिजली का बिल बकाया होने के कारण आप का यदि बिजली कनेक्शन काट दिया जाए तो कैसा लगेगा। जाहिर है इस भीषण गर्मी आप और आप के परिवार को बेहद मुश्किलों का सामना पड़ेगा। इन मुश्किलों को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने महसूस किया है। उन्होंने बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को 31 जुलाई तक बिजली कनेक्शन कटने और जुड़ने का शुल्क माफ करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने इस निर्देश पर अमल भी कर दिया है। उन्होंने संबंधित बिजली निगमों के अंचल कार्यालयों को बिजली बिल बकाये के कारण 31 जुलाई तक बिजली नहीं काटने के निर्देश दिए हैं।

एक किलोवाट के उपभोक्ता आएंगे दायरे में

इस निर्देश के तहत 31 जुलाई तक एक किलोवाट तक का बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ता ही आएंगे। उनके ही बिजली कनेक्शन कटने-जुड़ने का शुल्क माफ़ किया गया है। इससे अधिक का बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ता इसके दायरे में नहीं आएंगे।

बकाये का फिलहाल 25 फीसद नहीं जमा होना

एक किलोवाट वाले गरीब उपभोक्ताओं को यह भी बड़ी राहत दी गई है कि उन्हें अपने कुल बिजली बिल बकाये की धनराशि का 25 फीसद राशि 31 जुलाई तक नहीं जमा करना पड़ेगा। इस नियम को भी शिथिल कर दिया गया है। गरीब बिजली के उपभोक्ता अब सिर्फ 100 रुपये देकर अपना बिजली का कनेक्शन जुड़वा सकेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close