×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने में बड़ा खुलासा, नोएडा में बैठकर वायु सेना का पूर्व कर्मचारी कर रहा था खेल, अब उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने की ये कार्रवाई

नोएडा : पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। वायु सेना के एक पूर्व कर्मचारी ने नोएडा में बैठकर परीक्षा लीक होने में पूरा खेल कर दिया। अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ और नोएडा की सेक्टर 39 पुलिस ने आरोपी को दिल्ली की मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया है।

जामिया का छात्र है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रमोद पाठक ने जामिया मिलिया से स्नातक किया और 2009 में भारतीय वायु सेना में एयर मैन के पद पर भर्ती हुआ था। 2022 में प्रमोद को वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। प्रमोद 2018 में मोनू पंडित के संपर्क में आया और दोनों वायु सेना, नेवी, दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में धांधली कराने का गैंग चलाने लगे। कल पुलिस ने आरोपी को मुखर्जी नगर से गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा के अरुण विहार से मिले अहम् सबूत
पुलिस को प्रमोद के नोएडा के घर से कई पेपर लीक होने के अहम् सबूत मिले है। अमिताभ रावत को प्रवेश परीक्षा का
पेपर मोनू और प्रमोद ने भेजा था। उसने पुलिस के सामने ये कबूल कर लिया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर से
हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा से सम्बंधित करीब 25 एडमिट कार्ड बरामद हुए है । नोएडा पुलिस और एसटीएफ की ये कार्रवाई बड़ी कामयाबी है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close